सड़क निर्माण की अनदेखी पर उबले ग्रामीण, किया वोट बहिष्कार का ऐलान सलखुआ . प्रखंड क्षेत्र के उटेसरा पंचायत, सामहर खुर्द व सितुआहा पंचायत के ग्रामीणों ने बहुअरवा चौक से कोसी बांध होते हुए घोरमाहा गांव तक सड़क निर्माण की उपेक्षा पर आक्रोश जताया है. मंगलवार को आक्रोशित आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने बैठक कर बड़ा फैसला लिया. बनगामा, पंचखुटिया, ताजपुर, पचभिरा सहित अन्य गांवों के लोगों ने ऐलान किया कि रोड नहीं तो वोट नहीं. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है. लेकिन नेताओं और विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक कार्य शुरू नहीं हो पाया. जलजमाव और खराब रास्तों के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ तो आगामी चुनाव में सामूहिक रूप से वोट का बहिष्कार करेंगे. इस मौके पर उपेंद्र चौधरी, राहुल चौधरी, लक्षेंद्र सिंह, अशोक सिंह, लालबहादुर चौधरी, हरिकिशोर सिंह, धीरज सिंह, पवन चौधरी, बिंदेश्वरी चौधरी, शंकर चौधरी, कैलाश चौधरी, महादेव चौधरी, लालू चौधरी, महेश चौधरी, रामचंद्र सादा, सागर सदा, सत्यम चौधरी, जनक चौधरी, लक्ष्मी चौधरी, विद्यानंद सिंह, मोहन ठाकुर, मनोज सिंह, शुक्राति सादा, सुरेंद्र राम, बिजो चौधरी, किरणदेव समिति, स्वचिंद्र चौधरी, श्याम चौधरी, जीतो चौधरी, राजू चौधरी, चंदन, अंगद चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

