19 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन पर गांव वालों  ने किया हमला, अधिकारियों को लगी चोट 

Bihar News: सोनवर्षाराज प्रखंड के मंगुआर पंचायत में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. पावर सब स्टेशन की जमीन खाली कराने के दौरान हंगामा, पथराव और तोड़फोड़ हुई. कई सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुए, अधिकारियों के घायल होने की भी सूचना है.

दीपांकर/सहरसा/बिहार: जिले के सोनवर्षाराज प्रखंड में गुरुवार को उस समय हालात बिगड़ गए, जब प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा और गांववालों से उसकी भिड़ंत हो गई. मामला मंगुआर पंचायत का है. यहां नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से एक पावर सब स्टेशन बनाए जाने के लिए जमीन चिन्हित की गई थी. 

जमीन खाली कराने पहुंचा प्रशासन 

यह जमीन बिहार सरकार की बताई जा रही है, लेकिन लंबे समय से उस पर स्थानीय लोगों का अतिक्रमण था. जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को अंचल और पुलिस प्रशासन जमीन खाली कराने पहुंचा. जैसे ही जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, वहां मौजूद ग्रामीण उग्र हो गए. 

ग्रामीणों ने किया हमला 

देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया. ग्रामीणों ने लाठी, डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान सोनवर्षा के बीडीओ, सीओ और पुलिस प्रशासन के वाहन निशाने पर आ गए. ग्रामीणों के हमले में सोनवर्षा बीडीओ, सीओ, बसनहीं थाना के दो सरकारी वाहन, एक निजी वाहन और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को नुकसान पहुंचा. इतना ही नहीं, इस झड़प में सीओ और आरओ को चोट लगने की भी सूचना है.

रोकनी पड़ी कार्रवाई 

स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन को जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकनी पड़ी. इसके बाद CO आशीष कुमार बसनहीं थाना पहुंचे और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की. प्रशासन के अनुसार, मंगुआर पंचायत के डीहटोला विषहरा मंदिर के पास करीब 52 डिसमिल सरकारी जमीन पावर सब स्टेशन के लिए अधिग्रहित की गई थी, लेकिन उस पर ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था. 

Also read: बिहार में ठंड ने लोगों को ठिठुराया, स्कूल हुए बंद, जानें अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम 

प्रशासन ने दर्ज कराई FIR

इस पूरे मामले पर बसनहीं थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने कुल पांच वाहनों को क्षतिग्रस्त किया है. सीओ की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel