जनहित में जल्द कार्य पूर्ण कराने का किया आग्रह सहरसा . बिहार राज्य में एनएच 107 के निर्माण कार्य में हो रहे शिथिलता को लेकर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नीतीन गडकरी को पत्र प्रेषित किया है. भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि एनएच 107 का निर्माण कार्य सात वर्ष पूर्व शुरू हुआ था. निर्माण कार्य में काफी शिथिलता की जानकारी बार-बार आपको देते रहे हैं. मुख्यालय के पदाधिकारी कार्य को पूर्ण होने की तिथि बार-बार निर्धारित करते हैं. लेकिन समय पर काम पूर्ण नहीं होता है. कार्य पूर्ण होने की अंतिम तिथि मार्च 2023 तय थी. फिर पदाधिकारियों ने आपसे कहा था कि इस काम को जून 2024 तक पूरा करा देंगे. लेकिन जून 2024 भी बीत गया, काम पूरा नहीं हुआ. वस्तु स्थिति यह है कि आरओबी का काम धीमी गति से हो रहा है. सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा सर्वा ढ़ाला, मठाही से पश्चिम, मधेपुरा से पश्चिम, दीनापट्टी हॉल्ट, राजपुर, मीरगंज चौक पर पिलर बनाकर छोड़ दिया गया है. बैजनाथपुर चौक एवं सोनवर्षा राज में एप्रोच नहीं बन रहा है. पथ निर्माण के कार्य कहीं-कहीं 50 मीटर, एक सौ मीटर एवं मैना सोनवर्षा राज के नजदीक दो किलोमीटर निर्माण छोड़ दिया गया है. बाईपास सहरसा-पडरी के बीच पांच-छह किलोमीटर में मिट्टी का कार्य भी नहीं हुआ है. उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि जनहित में इन सभी कार्य को पूर्ण कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

