20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेलिकॉप्टर से आज आयेंगे केंद्रीय मंत्री, संगीतोत्सव में गूंजेगी प्रमोद प्रेमी की आवाज

हेलिकॉप्टर से आज आयेंगे केंद्रीय मंत्री,

आज आयेंगे हम (सेक्युलर) पार्टी के राष्ट्रीय नेता व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय मैदान रविवार को राजनीतिक और सांस्कृतिक रंग में रंगने वाला है. हम (सेक्युलर) पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी विशाल जनसमागम को संबोधित करेंगे. उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन भी मंच साझा करेंगे. आयोजक विकास राज उर्फ सुनील यादव ने बताया कि नेताओं के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. विशाल पंडाल बनाया गया है, ताकि हजारों की संख्या में पहुंचने वाले लोगों को समायोजित किया जा सके. मांझी और डॉ सुमन हेलिकॉप्टर से सिमरी बख्तियारपुर पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे. संगीतोत्सव में गूंजेगी भोजपुरी गायिकी राजनीतिक सभा के साथ ही इस मौके पर संगीत कार्यक्रम भी आयोजित होगा. हम पार्टी के जिलाध्यक्ष राम रतन ऋषिदेव ने जानकारी दी कि कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भोजपुरी स्टार गायक प्रमोद प्रेमी यादव, गायक दीपक त्रिपाठी, गायिका अनन्या सिंह और अनामिका त्रिपाठी अपनी प्रस्तुति देंगे. स्थानीय स्तर पर भी कलाकारों को मंच दिया जायेएगा, जिससे पूरा इलाका संगीतमय माहौल में डूबेगा. तैयारियों को लेकर मिथिलेश यादव, अनिल सादा, दिनेश सादा, शिव सादा, रमन कुमार रंजन, विशुन देव यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel