सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने सोमवार को रात्रि गश्ती और छापेमारी के दौरान अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी कट्टा बरामद किया है. यह कार्रवाई वायरल फोटो के सत्यापन के बाद की गयी. जानकारी के अनुसार, सोमवार रात्रि बख्तियारपुर थाना में रात्रि गश्ती पदाधिकारी पुअनि रामनाथ पासवान को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक का अवैध हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना के आधार पर वायरल फोटो की जांच करायी गयी, जिसमें फोटो में दिख रहे युवक की पहचान कुमेदान टोला अंतर्गत वार्ड दो निवासी राजकिशोर यादव के पुत्र मणिराज कुमार के रूप में हुई. सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मणिराज कुमार के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मणिराज कुमार घर पर मौजूद पाया गया. पुलिस हिरासत में पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वायरल फोटो में दिख रहा अवैध हथियार उसी का है, जिसे उसने अपने दोस्त कुमेदान टोला निवासी गयाधर यादव के पुत्र रूपेश कुमार के पास रखने के लिए दिया था. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए रूपेश कुमार के घर पर भी छापेमारी की, जहां वह मौजूद मिला. पूछताछ के दौरान रूपेश कुमार ने बताया कि मणिराज कुमार ने उसे अवैध हथियार रखने के लिए दिया था. रूपेश की निशानदेही पर उसके घर से एक कट्टा बरामद किया गया. बरामद हथियार को जब्त करते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त रूपेश कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है. इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने कहा कि अवैध हथियार रखने और सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. इधर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

