सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के देहद रोड स्थित खाद बीज दुकान से नगदी व पॉस मशीन सहित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी मामले में पुलिस ने घटना में शामिल दो चोर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरों की निशानदेही पर खेत में छुपाकर रखे चोरी के सामानों को भी बरामद कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात तीन अज्ञात चोरों ने देहद रोड स्थित खाद बीज दुकान के पीछे का चदरा हटाकर गल्ले में रखा एक हजार पचास रुपये, दो पॉस मशीन व एक छोटा प्रिंटर की चोरी कर ली. सोमवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के जमालनगर निवासी रौशन कुमार को दुकान में चोरी की घटना का पता चला. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार के थाने में नगर पंचायत के दक्षिण टोला निवासी दिलखुश कुमार, गौरव कुमार व रोहित कुमार पर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप लगाते हुए मामले की लिखित शिकायत की. जिसके बाद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो चोर दिलखुश कुमार व रोहित कुमार को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है