सोनवर्षाराज. भागलपुर से बुधवार देर शाम सहरसा जा रही शिवाजी ट्रांसपोर्ट बस से 22 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना के बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर से सहरसा की ओर जा रही शिवाजी बस नंबर बीआर 43पी 9506 को सोनवर्षा के दक्षिणी टोला के समीप एनएच 107 पर रोक कर तलाशी लिए जाने पर दो संदिग्ध तस्करों को उनके बैग के साथ हिरासत में लिया गया. दोनों बैग की तलाशी में 11-11 बोतल 375 एमएल इम्पिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गयी. हिरासत में लिए दोनों तस्करों की पहचान सहरसा निवासी प्रेम कुमार एवं रिशू कुमार के रूप में की गयी है. वहीं उत्पाद अधिनियम के आधार पर मामला दर्ज कर गुरुवार को न्यायालय भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

