सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में कराया गया प्राथमिक उपचार कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत कलोथर गांव में गुरूवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारपीट का कारण पुरानी रंजिश व मवेशी को लेकर उत्पन्न विवाद बताया जा रहा है. मारपीट कांड में एक पक्ष से पंकज यादव, उसकी पत्नी देवकी देवी, भाभी खैरिया देवी व भाई संजय यादव घायल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से हुरो यादव, उसका पुत्र शालीग्राम यादव, टूकेश्वर यादव, नीतीश यादव, विनोद यादव व टूकेश्वर यादव की पत्नी निर्मला देवी जख्मी हैं. रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही रंजिश चल रही है. गुरूवार की देर शाम मवेशी को लेकर विवाद शुरू हुआ. फिर गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडे व कुल्हाडी से जमकर मारपीट होने लगी. जिसमें तीन महिलाओं समेत दस लोग जख्मी हो गए. मारपीट कांड में गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों को एंबुलैंस द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. अन्य जख्मी बाइक से अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है