21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति पत्नी और वो के चक्कर में पीस रहे दो परिवार

पति पत्नी और वो के चक्कर में पीस रहे दो परिवार

परिवार के सदस्य सहित पुलिस हो रही परेशान कहरा . प्रखंड के चैनपुर गांव के दो परिवार पति-पत्नी और वो के चक्कर में थाना और अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर गांव निवासी सत्यम कुमार की शादी वर्ष 2013 में गांव के ही ज्योति कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों का जीवन सुखमय चल रहा था. इस दौरान दोनों को एक पुत्र और एक पुत्री भी हुई. लेकिन कुछ वर्ष पहले सत्यम कुमार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के एकपढ़ा गांव निवासी कोमल कुमारी से एक पारिवारिक कार्यक्रम में आखें चार हो गयी. जो रिश्ते में ज्योति कुमारी की ममेरी बहन भी लगती है. फिर दोनों का चुपचाप मेलजोल बढ़ता चला गया, जो जीने मरने की राह पर चला गया. इस दौरान दोनों परिवार को इस प्यार मोहब्बत की भनक लगने के बाद कोमल के माता-पिता ने कोमल की शादी दूसरी जगह तय करवा दी. लेकिन कोमल ने सत्यम के साथ रहने की कसमें खायी थी. जिसके कारण वह भाग कर सत्यम कुमार के घर चले आयी. जिस पर समाज के लोगों ने आपत्ति भी जतायी. लेकिन सत्यम और कोमल कुमारी ने शादी के बजाय लिव इन रिलेशन में रहना पसंद किया और गांव में ही सत्यम के साथ रहना शुरू कर दिया. इस दौरान सत्यम, ज्योति और कोमल के परिवार के साथ विवाद चलता रहा. इस दौरान सत्यम, कोमल और ज्योति में भी अक्सर लड़ाई होती रहती थी. झगड़ा बढ़ जाने के बाद सत्यम और ज्योति द्वारा एक दूसरे के खिलाफ़ स्थानीय थाना में भी शिकायत की जाती रहती थी. पिछले दिनों कोमल कुमारी के घर से अचानक गायब हो जाने के बाद सत्यम और ज्योति में विवाद बढ़ता चला गया और 24 जून की सुबह सत्यम और ज्योति में मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों को चोट लगने के कारण सत्यम ने सदर अस्पताल में इलाज कराया. वहीं ज्योति कुमारी ने बरियाही स्वास्थ्य केंद्र में अपना उपचार कराया. जिसके बाद दोनों ने स्थानीय बनगांव थाना मेो एक दूसरे पर कोमल कुमारी को गायब करने का आरोप लगाया है. इस बाबत बनगांव थाना अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. फोटो – सहरसा 08 – ज्योति कुमारी फोटो – सहरसा 09 – कोमल कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें