सहरसा आगामी 22 एवं 23 मार्च को मारवाड़ी युवा मंच जिला शाखा के आतिथ्य में त्रियोदशम प्रांतीय अधिवेशन प्रेक्षागृह में आयोजित होगा. जानकारी देते कार्यक्रम संयोजक आदित्य मित्तल ने कहा कि अधिवेशन में बिहार प्रांत की 70 शाखाएं हिस्सा लेने सहरसा आयेगी. युवाओं के इस महाकुंभ में 22 मार्च को विशिष्ट अतिथियों के द्वारा उद्घाटन कर कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समाज के प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया जायेगा. जबकि 23 मार्च को सुबह सात बजे सद्भावना रैली धर्मशाला रोड स्थित श्रीनिवास भिमसेरिया स्मृति भवन से प्रेक्षागृह तक निकाली जायेगी. इसी के साथ बिहार प्रांत के सत्र 2025-26 के लिए नये अध्यक्ष का चुनाव होगा. कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में स्वगताध्यक्ष राजेश यादुका, शाखा अध्यक्ष निकुन तुलसियान, शाखा सचिव रवि शर्मा, कोषाध्यक्ष आनंद भीमसेरिया, विकास खेतान, गौरव तुलसियान, आनंद अग्रवाल, विपुल दहलान, रोहित तुलसियान, मनीष पचेरिया, नीरज अग्रवाल, विनीत दारूका, सुमित केजरीवाल, प्रीतम उदयपुरिया सहित अन्य सदस्य सक्रिय हैं. ………………………………………………………………………… निगम टैक्स दरोगा द्वारा रसीद से अधिक राशि लेने को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन सहरसा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यकारी सदस्य शंकर कुमार ने नगर निगम में कार्यरत टैक्स दारोगा रंजन कुमार रजक द्वारा रसीद से ज्यादा राशि लेने पर कार्यवाही करने को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन दिया. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि नगर निगम में पदस्थापित टैक्स दारोगा द्वारा नगर निगम क्षेत्र के लोगों से टैक्स लिया जाता है. टैक्स दारोगा द्वारा जितने रुपए की रसीद दी जाती है उससे कई गुना बढ़कर राशि ली जाती है. जिससे नगर निगम क्षेत्र के जनता में आक्रोश है. उन्होंने नगर निगम सहरसा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए इसकी उच्च स्तरीय जांच कर टैक्स दारोगा के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की मांग की. ………………………………………………………………………… मनोज गुप्ता को बनाया गया कोसी विकास संघर्ष मोर्चा का निगम अध्यक्ष सहरसा कोसी प्रक्षेत्र की जनता की समस्याओं के निदान के लिए कोसी विकास संघर्ष मोर्चा लगातार संघर्षशील है. इसके लिए मोर्चा अध्यक्ष सह अधिवक्ता विनोद कुमार झा एवं संरक्षक सह पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद द्वारा कर्मठ एवं संघर्षशील साथियों को नव दायित्व दिया जा रहा है. इस कड़ी में मनोज गुप्ता को नगर निगम के अध्यक्ष, रितेश मोहन झा अधिवक्ता को महासचिव, सुशील कुमार सुमन को नगर निगम उपाध्यक्ष, रणधीर कुमार सिंह को नगर निगम उपाध्यक्ष, रंजीत कुमार सोनी को नगर सचिव, चतुरानन कुमार को पतरघट प्रखंड अध्यक्ष, प्रवीण चंद्र सिंह को सत्तरकटैया प्रखंड अध्यक्ष, हरे कृष्ण साह को सौरबाजार प्रखंड अध्यक्ष, निशीत चंद्र झा उर्फ राकेश झा को कहरा प्रखंड अध्यक्ष, खुशबू कुमारी को नगर पंचायत सौरबाजार का अध्यक्ष, मुनीनाथ झा उर्फ चमन जी को नगर पंचायत बनगांव अध्यक्ष, गौरी शंकर यादव को नवहट्टा प्रखंड अध्यक्ष, सुधांशु शेखर यादव उर्फ मिंटू को सोनवर्षा प्रखंड अध्यक्ष, विजय कुमार शर्मा को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अध्यक्ष, रविन्द्र कुमार रमण को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्ष, मो मसरूर को सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत अध्यक्ष, नितिन कुमार ठाकुर को महिषी प्रखंड अध्यक्ष, वकील यादव को बनमा ईटहरी प्रखंड अध्यक्ष, पंकज कुमार यादव को सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष का दायित्व दिया गया. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र की सभी जनसमस्याओं को चिह्नित कर समस्याओं का हल के लिए कार्यक्रम क्रियान्वयन का हर संभव प्रयास करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है