सोनवर्षाराज. काशनगर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान वाहन जांच के क्रम में शिवपुर चौक के समीप एक बाइक सवार दो तस्कर को 14 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष बजरंगी कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान माली-मौरा मुख्य मार्ग में शिवपुर चौक के समीप वाहन जांच के क्रम में एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक सवार को रोके जाने व जांच के क्रम में छुपाकर ले जा रहे 14 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. बरामद शराब व बाइक को जब्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी पहचान रघुनाथपुर पंचायत के गोंदराम पश्चिमी टोला वार्ड 2 निवासी रघु शर्मा का पुत्र नीरज कुमार व सुधीर शर्मा का पुत्र नीतीश कुमार के रूप में किया गया. इसके अलावा एक अन्य एनबीडब्ल्यू वारंटी सिमरिया पंचगछिया निवासी जीतन सादा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

