सहरसा केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान मुजफ्फरपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित प्रशिक्षण पूरा किया. इस शैक्षिक भ्रमण में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से अवगत कराया गया. विद्यालय प्राचार्या मोनिका पांडेय ने बताया कि इससे पहले विद्यालय में पांच दिनों का प्रशिक्षण दिया गया था. जिससे विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मूलभूत जानकारी मिली. संस्थान में हुए इस सत्र के दौरान उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया. जिससे वे इस तकनीक को और बेहतर ढंग से समझ सके. इस शैक्षिक यात्रा में विद्यार्थियों के साथ शिक्षक राजीव रंजन, मुकेश कुमार, सुमन कुमार यादव, प्रकाश सिंह एवं लीना डागर भी मौजूद रही. विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को मशीन लर्निंग, डेटा प्रोसेसिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी. प्राचार्या मोनिका पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से हर क्षेत्र में अपनी जगह बना रहा है एवं भविष्य में इसकी उपयोगिता और भी बढ़ेगी. इस प्रशिक्षण से विद्यार्थियों को इसकी बुनियादी समझ मिली जो उनके करियर के लिए उपयोगी होगा. विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए लाभदायक बताया एवं भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

