ट्रेन को रोक यात्रियों को पीटा, हंगामा
सिमरी बख्तियारपुर. पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर विभिन्न प्रदेशों से जनसेवा एक्सप्रेस के माध्यम से घर वापस आ रहे मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों का आरोप था कि कोपरिया स्टेशन पर चढ़े कुछ लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी और उनके मोबाइल व पैसे छीन लिए. मजदूरों के हंगामे की वजह से करीब दो घंटे तक ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकी रही.ट्रेन वैक्यूम कर दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर दो बजकर 31 मिनट पर अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस सिमरी बख्तियारपुर पहुंची. ट्रेन जैसे ही सिमरी बख्तियारपुर पहुंची, ट्रेन के एक डिब्बे से दर्जन भर यात्री ट्रेन से उतर कर हंगामा करने लगे और ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया. जम्मू कश्मीर से लौट रहे सुपौल निवासी मजदूर मो अंसारुल, मो कुर्बान, मो शुभान आदि ने बताया कि कोपरिया स्टेशन पर वैक्यूम कर ट्रेन रोक कुछ लोग चढ़े और हमारे साथ जमकर मारपीट की और उनके समान छीन लिया. पिटाई से पीड़ित यात्रियों ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों ने ट्रेन के शीशे भी फोड़ दिए.हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस
बुधवार दोपहर यात्रियों के साथ मारपीट की घटना के बाद यात्रियों ने सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खूब हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर स्टेशन मास्टर की सूचना पर बख्तियारपुर पुलिस स्टेशन पर पहुंची और यात्रियों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन यात्री अपनी बात पर अड़े रहे और आरपीएफ सहरसा को बुलाने की मांग करने लगे, जिसके बाद बख्तियारपुर पुलिस ने सहरसा आरपीएफ को घटना की सूचना दी.सर्किल इंस्पेक्टर ने मामला सुलझाया
घटना से आक्रोशित मजदूर इंसाफ की मांग पर बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर पर अड़े थे. जिसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर मजदूरों को समझाया. मजदूरों ने एफआईआर करने और आरोपियों की मांग की. जिसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर के समझाने के बाद सभी ट्रेन में बैठे. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने भी सिमरी बख्तियारपुर पर पहुंच यात्रियों को समझाया. जिसके बाद लगभग दो घंटे के उपरांत चार बजकर 21 पर ट्रेन खुली.सीट को लेकर हुई मारपीट
बताया जाता है कि बुधवार को कोपरिया स्टेशन के निकट यात्रियों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी. इसमें एक गुट अमृतसर से आ रहा था तो दूसरे गुट के यात्री लोकल बताए जा रहे हैं. मारपीट का मुख्य कारण सीट में बैठने का विवाद बताया जा रहा था. प्रदेश से आ रहे यात्रियों की लोकल यात्रियों से मारपीट के बाद लोकल यात्री ट्रेन से उतर गये. वहीं प्रदेश से आ रहे यात्री ट्रेन के सिमरी बख्तियारपुर पहुंचने के बाद जम कर हंगामा करने लगे और ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया. इधर ट्रेन रोके जाने की सूचना जैसे ही समस्तीपुर रेलमंडल को मिली, वैसे ही हड़कंप मच गया. जिसके बाद पहले बख्तियारपुर पुलिस और उसके बाद रेल पुलिस ने सिमरी बख्तियारपुर पहुंच हंगामे को शांत करा ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

