सौरबाजार . सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 पर बैजनाथपुर थाना पुलिस ने तीरी बभनी गांव के सामने ओम चिमनी के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा टियागो कार में सवार तीन युवक को एक देसी पिस्तौल व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी देते थानाध्यक्ष अमरज्योति ने बताया कि एनएच पर सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा टियागो कार को रोककर तलाशी लेने पर उनमें एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस एवं चार मोबाइल फोन बरामद होने के बाद उन्हें जब्त कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मधेपुरा जिला के भिरखी निवासी युगेश्वर यादव के पुत्र राजेश रंजन, सहरसा जिला के पत्तरघट थाना क्षेत्र के सुरमाहा गांव निवासी धिरेन्द्र यादव के पुत्र मुकेश कुमार एवं सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप निवासी बिहारी साह के पुत्र गोलू कुमार के रुप में की गयी है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों युवक किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घुम रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

