सहरसा. सदर अस्पताल में सरकारी सामग्रियों की लगातार हो रही चोरी ने अस्पताल प्रशासन की नींद उड़ा दी है. सोमवार को अस्पताल परिसर में तीन चोरों को लोहे की सरकारी सामान की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. चोर अपने साथियों के साथ ई-रिक्शा पर परिसर में रखे लोहे के सामानों की चोरी कर रहा था. चोरी की इस घटना ने एक बार फिर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक एसएस मेहता ने बताया कि सुबह लगभग 6 बजे अस्पताल गार्ड की नजर कुछ युवकों पर पड़ी, जो अस्पताल परिसर के एक कोने में रखे लोहे के सामान को उठाकर बाहर ले जाने की कोशिश कर रहा था. स्टाफ द्वारा रोके जाने पर युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन दो को मौके पर ही पकड़ लिया गया. जबकि एक फरार हो गया. पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपना नाम अखिलेश कुमार और दीपक कुमार बताया है. युवक आसपास के इलाके का बताया जा रहा है. अधीक्षक ने बताया कि चोरी की घटनाएं पिछले कई महीनों से लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में चोरी की समस्या अब गंभीर होती जा रही है. पहले भी ऑक्सीजन पाइप, खिड़की के लोहे, नल, सिंक और अन्य धातु के सामान चोरी हो चुकी है. अभी कुछ महीने पहले ही पांच चोरों को पकड़ा गया था,ल. लेकिन चोरी पर अंकुश नहीं लग पाया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन इन घटनाओं से बेहद परेशान है. सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल परिसर बड़ा है. रात के समय अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों की आवाजाही बनी रहती है, . जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है. एक बार को अस्पताल परिसर में गोली भी मारी गई थी. इसके बाद से स्थिति और ज्यादा संवेदनशील हो गयी है. पुलिस अधीक्षक से अस्पताल परिसर में स्थायी टीओपी खोलने का आवेदन दिया है, ताकि सुरक्षा में सुधार हो. मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गये चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

