शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने जमकर मचाई तबाही अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत कांठो पंचायत स्थित मटिहानी गांव के वार्ड संख्या एक में रविवार सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक घर मे आग लग गयी. जिससे तीन घर जलकर पूरी तरह से राख हो गये. वहीं इस अगलग्गी की घटना में लाखों रूपये की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगाने की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को हुई कि आसपास के लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग जैसे तैसे आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. लेकिन धधकती आग के सामने किसी की एक न चली और धू-धू कर तीन घर जल गया. इसी दौरान आग लगने की सूचना पर पहुंचे पंसस परितोष कुमार अंशु ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे बाद आग पर किसी तरह काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक बिमल कुमार सिंह, संजय सिंह और कृष्णा नंदन सिंह के घर मे रखा राशन, पलंग, सोफा, जरूरी कागजात, जेवरात, नगदी सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर पूरी तरह से राख हो गयी. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी राजेंद्र कुमार ने घटना की जांच की. मौके पर मौजूद पंसस परितोष कुमार अंशु सहित अन्य ग्रामीणों ने पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है