सिमरी बख्तियारपुर. मानवीय चेतना के परिमार्जन एवं गरीबों की सेवा के संकल्प के साथ सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एक विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया. शिव शिष्य परिवार के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे गरीब, विधवा, असहाय एवं दिव्यांग लोगों के बीच कंबल व गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया. शिविर का आयोजन स्वामी हरिद्रानंद एवं दीदी नीलम आनंद की प्रेरणा से किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व गुरु भाई विजय भगत उर्फ मुन्ना जी ने किया. इस मौके पर शिव शिष्यों ने बताया कि उनका उद्देश्य हर वर्ग और समुदाय के लोगों को महादेव के गुरु स्वरूप से जोड़ते हुए मानवता की सेवा करना है. सेवा शिविर के दौरान वक्ताओं ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों पर जोर देते हुए कहा कि शिव शिष्य केवल आध्यात्म तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सामाजिक सुधार के लिए भी निरंतर सक्रिय हैं. उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, जल-जंगल बचाने, बुजुर्गों के सम्मान एवं स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रीता, सरोज, मीनू, रूबी, कंचन, सविता, रामरती, हीरा, रेशमा, उर्मिला, छोटेलाल, गरीब जी, विजय, अशोक, अरविंद, लालदेव, सुरेश, कपिल, मोहन जी, शंभू जी सहित बड़ी संख्या में शिव शिष्यों का सराहनीय योगदान रहा. सेवा शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाने का यह प्रयास क्षेत्र में सराहना का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

