सहरसा . अभियंत्रण महाविद्यालय सहरसा में नये बच्चों के लिए स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम में आयोजित तीन दिवसीय सहज योग कार्यक्रम का शनिवार को समापन किया गया. यह कार्यक्रम 18 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवनंदन प्रसाद ने सहज योग कराया व बच्चों को आत्मज्ञान की प्राप्ति का रास्ता बताया. इसके मदद से बच्चे अपने पढ़ाई व आगे के जीवन को आनंदित होकर जी सकते हैं. सहज योग द्वारा बच्चे स्वस्थ व सफल जीवन जी सकते हैं. इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो डॉ रामचंद्र प्रसाद ने बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बतायी. जिससे बच्चे अच्छे से आगे की पढ़ाई पूरी कर सके. साथ ही इस कार्यक्रम में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कृष्णा कुमार सहित अन्य प्राध्यापकों, एनएसएस के वालंटियर एवं सीनियर छात्र मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

