होली पर्व को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित सौरबाजार . होली पर्व को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए रविवार को बैजनाथपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. थानाध्यक्ष अमरज्योति की अध्यक्षता में बैठक में आये लोगों को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से होली मनायें. होली में किसी तरह के जुलूस निकालने, डीजे बजाने और अश्लील गाना बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. होलिका दहन करते समय अगल-बगल और उपर बिजली तार का ध्यान रखकर जलायें. मौजूद लोगों ने अधिकारियों को शांति पूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष अमरज्योति ने बताया कि होली में असमाजिक तत्वों, नशेड़ियों, उचक्के, सड़क पर लहरिया कट बाइक चलाने वालों के अतिरिक्त सोशल मीडिया पर विवादित और आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. पकड़े जाने पर उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से युवा राजद जिलाध्यक्ष भारत यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी यादव, सरपंच श्रवण पोद्दार, अरूण कुमार, अधिवक्ता उमेश यादव, बद्री यादव, सुभाष कुमार, दानवीर यादव, बिजेंद्र यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है