सीएचसी तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क धूल से पटी सोनवर्षाराज. नगर पंचायत स्थित सवा छह करोड़ रुपये की लागत निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीते करीब ढाई महीने से सुचारू रूप से क्षेत्र के मरीजों को सेवा प्रदान कर रही है. बावजूद करोड़ों की लागत से निर्मित सीएचसी तक पहुंचने के लिए अब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है. स्थिति यह कि सीएचसी तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क धूल से पटी पड़ी है. जिससे पैदल गुजरना तो दूर ई-रिक्सा, ऑटो व बाइक जैसे छोटे वाहन से गुजरना भी मुश्किल भरा है. मालूम हो कि बीते वर्ष सितंबर माह में करीब 6 करोड़ 25 लाख की लागत से बने सीएचसी भवन का उदघाटन किया गया. जिसके बाद पुराने पीएचसी से उपकरण व सामानों की शिफ्टिंग बाद बीते जनवरी माह में उक्त सीएचसी को मरीजों की सेवा के लिए सुचारू कर दिया गया. लेकिन सीएचसी के निर्माण कार्य से लेकर उदघाटन काल तक सीएचसी पहुंचने के लिए मुख्य सड़क के निर्माण को लेकर ध्यान नहीं दिया गया. हालांकि सीएचसी के सुचारू होने से कुछ दिन पूर्व सीएचसी जाने वाली जर्जर ईट सोलिंग सड़क से ईट हटाकर सड़क पर मिट्टी का कार्य कर दिया गया. लेकिन पक्की सड़क निर्माण कार्य नही किये जाने से अब उक्त सड़क पर दी गयी मिट्टी धूल बनकर रह गयी है. जो अब वाहनों के गुजरने पर धूल का गुब्बार बनकर उड़ता रहता है. जिससे मरीजो के आवागमन में परेशानी हो रही है. धूल से बचने को लेकर बाइक सवार लोग सीएचसी आने जाने में बाईपास सड़क व सीएचसी के बीच स्थित खेत के मेड़ का इस्तेमाल आवागमन में कर रहे है. सीएचसी प्रभारी डॉ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि मुख्य सड़क की समस्या को लेकर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है