22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्षेत्र में सुविधाओं की बेशक कमी है, लेकिन प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है : विधायक

क्षेत्र में सुविधाओं की बेशक कमी है, लेकिन प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है : विधायक

पब्लिक स्कूल वेलफेयर सोसाइटी कोसी रेंज ने सफल बच्चों को किया पुरस्कृत सहरसा . पब्लिक स्कूल वेलफेयर सोसाइटी कोसी रेंज द्वारा रविवार को जिला परिषद प्रांगण स्थित पूजा बैंक्विट हॉल में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का पुरस्कार समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ. समारोह में मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने बच्चों को भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् का जय उद्घोष कराते कहा कि क्षेत्र में सुविधाओं की बेशक कमी है. लेकिन प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते उन्हें प्रोत्साहित करें. जिससे क्षेत्र के बच्चे सामाजिक, राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर अपना परचम लहरा सके. उन्होंने पब्लिक स्कूल वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों को यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया. पूर्व प्राचार्य रमेश झा महिला महाविद्यालय डॉ रेणू सिंह ने कहा कि यह आयोजन अनुशासन का पर्व है. बच्चों में संस्कार, अनुशासन व अपनी संस्कृति के प्रति लगाव हो. साथ ही उन्होंने गीता का उल्लेख करते बच्चों को कर्मयोगी बनने का संदेश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि विद्यालय समाज का आईना है. साथ ही छात्रों के सफल जीवन की कामना करते उन्होंने बच्चों के प्रतिभा को प्रकट करने का आह्वान किया. प्रगति क्लासेस संस्थापक नंदन कुमार ने छात्रों को पूर्ण प्रतिस्पर्धी होने की कामना की एवं आयोजन समिति को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया. जिला परिषद अध्यक्ष किरण देवी ने सफल छात्र, छात्राओं को अथक प्रयास करते रहने की सलाह दी. भाजपा नेता राजेश कुमार वर्मा ने संघ के विकास की कामना की एवं आग्रह किया कि शिक्षा के साथ खेलकूद को भी आगे बढ़ाने का कार्य करें. कार्यक्रम के सफल संचालन में अध्यक्ष शिवनाथ गुप्ता, सचिव अरुण कुमार साह, उपाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, संयुक्त सचिव बम शंकर चौपाल, कोषाध्यक्ष सह परीक्षा संयोजक सुभाष कुमार सुमन, प्रवक्ता गौतम राज, अंकेक्षक चंद्रशेखर ठाकुर, कार्यकारणी सदस्य उमेश कुमार साह, अरविंद कुमार गुप्ता, रोशन कुमार यादव, मुरारी कुमार गुप्ता, सदस्य संतोष कुमार, योगेंद्र कुमार, संजय कुमार ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नूरजहां खातून, बलराम झा, उमेश कुमार पंडित, संजीत राज, रजनीश कुमार, श्रवण कुमार, लखनलाल एवं मिथुन कुमार की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel