पूरे उत्साह और उमंग के साथ ईद की तैयारियों में जुटे लोग सहरसा. ईद उल-फित्र का त्योहार नजदीक आते ही बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. एक महीने के रमजान के बाद ईद का पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है. लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ इस खास मौके की तैयारियों में जुटे हैं. बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है. खासकर सेवइयों, कपड़ों, मिठाइयों और सजावटी सामान की दुकानों पर लोगों का आना जाना लगा है. सेवइयों के बिना अधूरा है ईद का जश्न ईद का जश्न सेवइयों के बिना अधूरा माना जाता है. बाजार में पारंपरिक सेवई से लेकर खासतौर पर बनाई जाने वाली शाही, रोस्टेड और मिल्क सेवई की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिख रही हैं, दुकानदारों ने बताया कि इस बार खासतौर पर सेवई की मांग बढ़ी है, जो दूध और ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाई जाती है. शहर के चांदनी चौक बाजार, मीर टोला, डीबी रोड, पूरब बाजार, हटिया गाछी, इस्लामिया चौक पर सेवई की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ है. कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं और बच्चों की भीड़ ईद पर नये कपड़े पहनने की परंपरा है. इसलिए बाजार में कपड़ों की खरीदारी जोरों पर है. महिलाओं और बच्चों के लिए खासतौर पर डिजाइनर कुर्ते, सलवार सूट और लंहगा की मांग अधिक देखी जा रही है. वहीं पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा, शेरवानी और टोपी की मांग भी बढ़ी है. मार्केट में महिलाएं पारंपरिक और ट्रेंडी कपड़ों की खरीदारी कर रही हैं. दुकानदारों ने बताया कि इस बार बच्चों के कपड़ों में खास डिजाइन और बॉलीवुड स्टाइल के कपड़ों की मांग बढ़ी है. युवा वर्ग फिल्म सिकंदर में अभिनेता सलमान खान द्वारा पहने कढ़ाईदार कुर्ते की मांग ज्यादा है. मेहंदी और ज्वेलरी की दुकानों पर बढ़ी खरीदारी ईद से पहले चांद रात पर महिलाओं के लिए मेहंदी लगवाना खास होता है. बाजार में मेहंदी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकानों पर भीड़ बढ़ गयी है. बाजार में गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी, ऑक्सीडाइज्ड झुमके और ट्रेडिशनल चूड़ियों की बिक्री खूब हो रही है, वहीं संपन्न वर्ग के महिलाओं की भीड़ ज्वेलरी शाॅप पर देखी जा रही है. कास्मेटिक दुकान पर युवा महिला अपने पसंद का श्रृंगार खरीद रही है. युवा लड़कियां खासतौर पर इंस्टेंट कोन वाली मेहंदी पसंद कर रही हैं, जो जल्दी सूख जाती है और गहरा रंग देती है. मिठाइयों और सूखे मेवों की बिक्री में भी इज़ाफा ईद के खास मौके पर मेहमानों के स्वागत के लिए मिठाइयों और सूखे मेवों की बिक्री भी तेज हो गयी है. खासतौर पर खजूर, काजू, बादाम, पिस्ता और अखरोट की मांग बढ़ गयी है. बाजार में ड्राई फ्रूट्स और मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. बड़े मॉल और ब्रांडेड शोरूम के साथ-साथ फुटपाथ बाजारों में भी खरीदारी का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. एक दुकानदार का कहना है कि ईद के मौके पर हर कोई नये कपड़े पहनना चाहता है, इसलिए हम कोशिश करते हैं कि हर बजट के ग्राहकों के लिए अच्छी क्वालिटी के कपड़े रखें. ईद पर बच्चों के लिए नये खिलौने खरीदने की परंपरा भी रही है. बाजार में टेडी बियर, कार, ड्रेस अप सेट और इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों की मांग ज्यादा है. ऑनलाइन शॉपिंग का भी क्रेज बढ़ा कोरोना काल के बाद से ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ा है. इस बार भी लोग अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और मीशो जैसी ऑनलाइन वेबसाइट्स से ईद के लिए कपड़े, जूते और गहने ऑर्डर कर रहे हैं. जिले के छोटे शहरों में भी ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड बढ़ी है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर डिस्काउंट अच्छा मिल जाता है और घर बैठे आसानी से कपड़े आ जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है