महिषी. क्षेत्र के महिसरहो पंचायत के वार्ड नंबर 2 नवटोलिया सरौनी गांव में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में गोई लाल चौपाल की 65 वर्षीया पत्नी मनक्का देवी की मौत की खबर से गांव में तनाव का माहौल बना है. मृतका के पुत्र मिथिलेश कुमार ने बताया कि वह घर पर नहीं था व घर आने पर पता चला कि पड़ोसी दिनेश राम व उसके परिजनों ने उसकी माता की हत्या कर दी. सूचना पर महिषी थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने शव को पोस्टमॉर्टम में भिजवाया. आवेदन अब तक अप्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

