14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो शराब तस्कर को 11 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार

दो शराब तस्कर को 11 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार

सोनवर्षाराज. बसनही थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान बद्री बासा मोड़ के समीप एक बाइक सवार दो शराब तस्कर को 11 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार बद्री बासा मोड़ के समीप छापेमारी की गयी. इस दौरान एक बाइक सवार दो लोगो को रोके जाने व जांच के क्रम में 11 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. बरामद शराब व बाइक को जब्त कर दोनो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान तीनधारा गांव निवासी बीरन ऋषिदेव का पुत्र मिथिलेश कुमार व महेंद्र सादा का पुत्र सिंटू कुमार के रूप में किया गया. जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ………. आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी, पोषाहार व मशीन ले उड़े चोर सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10/14 स्थित गांधीपथ आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 19 से ताला तोड़कर वहां रखे बच्चों के पोषाहार, वजन मापने वाली मशीन और महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों की चोरी को लेकर केंद्र की सेविका रंजना कुमारी ने सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में आवेदिका ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वह अपने केंद्र पर पहुंची तो देखा कि कमरे का मुख्य ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. वहीं कार्यालय का रजिस्टर और बच्चों के स्वास्थ्य जांच से जुड़ी मशीनें गायब है. वहीं उन्होंने कहा कि इसी केंद्र पर करीब एक साल पहले भी चोरी की घटना हुई थी. जिसके बाद सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गयी थी. बार-बार हो रही चोरी से विभागीय कार्य और बच्चों की सुविधाओं पर बुरा असर पड़ रहा है. वहीं दिये गये आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel