14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनावी रंजिश के कारण खाद्यान्न नहीं देने वाले पीडीएस दुकान की बीएसओ ने की जांच

पीडीएस दुकान की बीएसओ ने की जांच

आवेदनकर्ता लाभुकों से भी की पूछताछ लाभुकों ने चुनावी रंजिश के कारण खाद्यान्न नहीं देने का लगाया था आरोप नवहट्टा. विधानसभा चुनाव के दो माह से अधिक गुजर जाने के बावजूद भी ग्रामीण इलाकों में चुनाव की रंजिश समाप्त नहीं हुई है. डरहार पंचायत के वार्ड नंबर 4 के दर्जनों लाभुकों ने चार दिन पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर स्थानीय जन वितरण प्रणाली विक्रेता राहुल कुमार के विरुद्ध चुनावी रंजिश के कारण खाद्यान्न नहीं देने का आरोप लगाया था. शनिवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश कुमार ने राहुल कुमार के पीडीएस दुकान की जांच की. साथ ही आरोप लगाकर आवेदन देने वाले लाभुकों का भी बयान नोट किया. जहां लाभुकों ने यह खुले तौर पर बताया कि उन्हें दो माह से खाद्यान्न से डीलर द्वारा वंचित किया गया है. जबकि डीलर के पास स्टॉक में खाद्यान्न रहते भी उन्हें दो माह से खाद्यान्न से वंचित किया गया है. हालांकि डीलर द्वारा अपने बचाव पक्ष में भी गांव के कुछ चिन्हित लोगों को बुलाकर आरोप लगाने वालों पर बयान देने से रोकने का दबाव बनाया गया. जिस कारण थोड़ी देर के लिए लड़ाई-झगड़ा का भी माहौल बन गया. आरोप लगाने वाले आवेदनकर्ताओं को वास्तव में दो माह से खाद्यान्न नहीं मिला है. यह जांच के क्रम में सही पाया गया. वहीं दर्जनों लोगों ने खाद्यान्न में कटौती का बीएसओ से शिकायत की. इस बाबत पूछे जाने पर बीएसओ अविनाश कुमार ने बताया कि आरोप लगाने वाले लाभुकों का शिकायत जांच प्रतिवेदन नोट किया गया है. जो भी होगा, एसडीओ को रिपोर्ट भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel