19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों रुपये के साउंड सिस्टम व टेंट के सामान की चोरी

थाना क्षेत्र के सोहा गांव स्थित एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के साउंड सिस्टम व टेंट के सामान की चोरी कर ली.

सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के सोहा गांव स्थित एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के साउंड सिस्टम व टेंट के सामान की चोरी कर ली. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत के वार्ड 15 निवासी दीपक चौरसिया सोहा गांव स्थित निजी जमीन पर बने मकान में डीजे व टेंट का सामान रख अपने कार्य का संचालन करता था. बीते 2 जुलाई को पीड़ित अपनी मां के श्राद्ध कर्म होने के कारण सोहा स्थित घर पर नहीं जा सका था. जिसके बाद बीते शनिवार की रात मकान का गेट खुला देख पड़ोस के लोगो ने दीपक चौरसिया को घर का ताला टूटा होने की सूचना दी. जिसके बाद घर पहुंचने पर पीड़ित ने पाया कि अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर रखे चार साउंड, दो एम्पलीफायर, दो मिक्सचर, स्टेबिलाइजर, सीलिंग बल्ब, दस बंडल तार आदि की चोरी कर ली गयी. सूचना बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित गृहस्वामी से आवश्यक पूछताछ बाद मामले की छानबीन में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें