18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर की मध्याह्न भोजन का चावल सहित अन्य सामानों की चोरी

मध्याह्न भोजन का चावल सहित अन्य सामानों की चोरी

दूसरी बार चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना, 24 अक्तूबा की रात भी 12 पंखों पर चोरों ने किया था हाथ साफ सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड़ पंचायत के मध्य विद्यालय हुसैनचक में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन का करीब डेढ़ क्विंटल चावल सहित हजारों रुपए मूल्य के अन्य समाग्री पर हाथ साफ कर दिया. इससे पूर्व भी 24 अक्तूबर की रात अज्ञात चोरों ने स्कूल में लगे 12 पंखे खोल दिए. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यानंद पासवान ने इस संबंध में बख्तियारपुर थाना को आवेदन देकर चोरी का उद्भेदन करते हुए चोरी का समान बरामदगी की गुहार लगाई है. एचएम ने बताया कि दीपावली व छठ की छुट्टी समाप्त होने के बाद गुरुवार को स्कूल की रसोईया विद्यालय पहुंची तो देखा कि ऑफिस व रसोईघर का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद स्कूल पहुंचे तो देखा कि ऑफिस के गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर गोदरेज का गेट तोड़ा हुआ था, समान इधर-उधर बिखड़ा पड़ा हुआ था. साथ ही खेल व टीएलएम समाग्री, लाउडस्पीकर यूनिट, डिक्शनरी व रसोईघर से 143 किलोग्राम मध्याह्न भोजन का चावल चोरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी अज्ञात चोरों ने 24 अक्तूबा की रात स्कूल में लगे 12 सिलिंग फैन खोल लिया था. दोनों मामलों को लेकर थाना को आवेदन दिया गया है. अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel