सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटना में वृद्धि हुई है. जिसके कारण व्यवसायी परेशान है. ख़ासकर सत्तर कटैया व खादीपुर बाजार में हर सप्ताह किसी न किसी दुकान में चोरी होती है. सोमवार की रात बिजलपुर निवासी राजेश कुमार के कॉस्मेटिक दुकान में शटर काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया. लेकिन बगल के लोगों का जगने की आवाज सुनकर चोर बिना चोरी किये ही भाग गया. वहीं विधानचंद्र राय व शैलेन्द्र राय की दुकान में चोरी कर ली गयी. इससे पूर्व भी कई दुकानों में चोरी हो चुकी है. बाजार के व्यवसायियों ने बताया कि चोरी घटना की लिखित सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. पीड़ित राजेश यादव की सूचना पर बिहरा पुलिस पहुंची व छानबीन शुरू कर दी है. बाजार के दुकानदारों ने बताया कि सत्तर कटैया व खादीपुर बाजार में किसी भी चौकीदार की ड्यूटी नहीं लगायी गयी है. पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती भी ठीक से नहीं की जाती है. जिसके कारण व्यवसायी वर्ग असुरक्षित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

