10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता के घर चोरी

व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता के घर चोरी

एक लाख पांच हजार नगद सहित सोने चांदी के जेवरात की हुई चोरी लगभग साढ़े आठ लाख की हुई चोरी सहरसा . दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने पैतृक गांव बराही, काशनगर गये व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता विमलेश कुमार सिंह को घर लौटते ही चोरी की बड़ी वारदात का सामना करना पड़ा. कायस्थ टोला वार्ड 30 स्थित उनके आवास पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलते लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता विमलेश कुमार सिंह पिता घनश्याम प्रसाद सिंह अष्टमी के दिन अपने पूरे परिवार के साथ काशनगर थाना क्षेत्र के बराही अपने गांव में दुर्गा पूजा मनाने गये थे. विजया दशमी की शाम लगभग 8:30 बजे जब वे अपने सहरसा स्थित आवास लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ पाया. घर के अंदर प्रवेश करते ही उनके होश उड़ गये. चोरों ने पूरा घर तहस-नहस कर दिया गया था. अलमारी, संदूक एवं अन्य सामान को तोड़कर चोरों ने नकदी व जेवरात चुरा लिए. चोरी गये सामानों में एक लाख पांच हजार रूपये नकद, दो सोने की चेन, सोने के झुमके, कंगन, चार अंगूठियां व अन्य गहने शामिल हैं. कुल मिलाकर चोर ने साढ़े आठ भर सोना एवं चांदी के कई कीमती सामान ले उड़े. अनुमानित कुल क्षति लगभग साढ़े आठ लाख रुपये बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं जांच में जुट गयी है. हालांकि अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. स्थानीय मुहल्ले वासी एवं पीड़ित परिवार ने कहा कि जिस इलाके में यह घटना घटी, वह घनी आबादी वाला एवं नगर निगम क्षेत्र के तहत आता है. फिर भी चोरों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. अधिवक्ता विमलेश कुमार सिंह, जो शहर के प्रतिष्ठित और लंबे समय से न्यायालय से जुड़े व्यक्ति हैं, एक बार निर्दलीय विधायक का चुनाव भी लड़ा है ने सदर थाना में आवेदन देते प्रशासन से त्वरित कार्रवाई व दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel