कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गढ़िया में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय कार्यालय का ताले की घुंटी तोड़कर कार्यालय में रखे वाटर फील्टर, साउंड सिस्टम, बिजली तार, कुछ सरकारी कागजात सहित अन्य उपकरणों की चोरी कर ली. ग्रामीणों द्वारा चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने बनगांव थाना पुलिस को लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है. जिससे चोरी हुए सामानों की बरामदगी हो सके. बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है