सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक पर स्थित एक पान दुकान में शुक्रवार की रात चोरी की घटना सामने आयी है. चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दुकान में रखे करीब पच्चीस हजार रुपए मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया. मिली जानकारी अनुसार ब्लॉक चौक के समीप पान दुकान चलाने वाले दुकानदार मो रज्जाक ने थाना में दिये आवेदन में बताया कि शुक्रवार की रात रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे. शनिवार की सुबह लगभग दस बजे जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का साइड पल्ला खुला हुआ है. संदेह होने पर उन्होंने आगे का पल्ला खोला, तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गये. दुकान के भीतर सामान बिखरा पड़ा था. जांच पड़ताल करने पर पता चला कि दुकान में रखे करीब पंद्रह हजार रुपए मूल्य के गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला व अन्य बिक्री योग्य सामान गायब थे. कुल मिलाकर लगभग पच्चीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित मो रज्जाक ने तत्काल घटना की सूचना बख्तियारपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है. पुलिस टीम को मामले की जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच चल रही है एवं दोषियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

