सहरसा. सदर थाना में पदस्थापित चौकीदार द्वारा जातिसूचक शब्द, मारपीट व गाली गलौज करने को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पीडित चौकीदार भेडधरी वार्ड नंबर 25 निवासी गजेंद्र पासवान ने बताया कि सदर थाना से मिले नोटिस को तामिला के लिए भेडधरी निवासी टुनटुन साह के यहां गये थे. नोटिस तामील कराने के दौरान वहां मौजूद सौरबाजार थाना के रौता निवासी बबुआ सिंह उर्फ आशुतोष सिंह गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा व जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा व नोटिस को फाड़ने का प्रयास किया. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. पंचतत्व में विलीन हुआ ऋतिक मोदी, अंतिम विदाई में उमड़ी भीड़ सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार निवासी स्व नरेश मोदी के सुपुत्र ऋतिक मोदी का रविवार देर शाम गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में ऋतिक को श्रद्धांजलि दी गयी. मुखाग्नि उनके बड़े भाई प्रिंस मोदी ने दी. अंतिम संस्कार में परिजनों के साथ-साथ नगर के दर्जनों लोग, समाजसेवी, व्यापारी वर्ग, युवा वर्ग और मित्रगण मौजूद रहे. हर आंख नम थी और पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गयी. ऋतिक की असामयिक विदाई ने पूरे क्षेत्र को शोक संतप्त कर दिया है. लोग उन्हें एक मिलनसार, विनम्र और व्यवहार कुशल युवक के रूप में याद कर रहे हैं. अंतिम यात्रा में शामिल जनसमूह इस बात का साक्षी था कि ऋतिक ने अल्पायु में ही लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है