18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित मानदेय के लिए आक्रोशित हैं रौता खेम पंचायत के नल जल ऑपरेटर

लंबित मानदेय के लिए आक्रोशित हैं रौता खेम पंचायत के नल जल ऑपरेटर

प्लांट बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल का लिया है निर्णय सहरसा . जिले के सौरबाजार प्रखंड के रौता खेम पंचायत के नल जल ऑपरेटर के बीच भीषण आक्रोश है. सभी ऑपरेटर अपने 24 महीना से लंबित मानदेय के लिए आक्रोशित हैं. ऑपरेटरों ने कहा कि मां ज्वाला इंटरप्राइजेज के संवेदक हरिशंकर झा उर्फ गुड्डू झा से संपर्क नहीं हो पाता है. वे फोन नहीं उठाते है व उनके मुंशी द्वारा बोला जाता है कि पैसा पेमेंट होगा तो दे देंगे. पिछले लगभग दो साल से यही बात बोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी ऑपरेटर आर्थिक तंगी में परिवारिक जवाबदेही से दबे हुए हैं. अधिकारी भी फोन नहीं उठाते हैं. उठा भी लेते हैं तो जेई साहब भी आश्वासन दे कर भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह सिलसिला दो साल से चल रहा है. वे सभी पूर्व में भी 25 अप्रैल एवं 16 सितंबर को दो बार संबंधित विभाग में आवेदन दे चुके हैं. जिस पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब वे सभी ऑपरेटर अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश हैं एवं प्लांट को बंद करने का काम करेंगे. मौके पर रोहित शर्मा, मुन्ना कुमार, राकेश सिंह, सुनील साह, गुंजन यादव, आशीष सिंह, ज्ञानेश सिंह, संजय यादव, मनोज भारती, चंद्र कुमार सादा, मो हुसैन, पंकज यादव, ललन यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel