23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद नेता के 17 वर्षीय बेटे की संदिग्ध मौत से सनसनी, घर के पीछे चापाकल के पास मिला शव

राजद नेता के 17 वर्षीय बेटे की संदिग्ध मौत से सनसनी, घर के पीछे चापाकल के पास मिला शव

जांच में जुटी पुलिस सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 12 ढ़ाब गांव में रविवार अहले सुबह राष्ट्रीय जनता दल के नेता के पुत्र की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी. राजद नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के 17 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार का शव घर के पीछे चापाकल व बाथरूम के पास गिरा हुआ मिला. प्रीतम इंटरमीडिएट का छात्र था व पढ़ाई के साथ अपने पिता के कार्यों में भी हाथ बंटाता था. परिजन उसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर ले गये. लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आनन-फानन में पहुंचे अस्पताल मृतक प्रीतम के परिजनों ने बताया कि वह देर रात घर में ही सोया हुआ था. अहले सुबह जब सुरेंद्र यादव की पत्नी नूतन देवी जागी तो उन्होंने देखा कि जिस कमरे में प्रीतम सोया था उसका दरवाजा खुला था व प्रीतम गायब था. पशुओं को चारा देने के बाद जब वह घर के पीछे स्थित बाथरूम व चापाकल की ओर गयी तो उन्होंने प्रीतम को जमीन पर गिरा हुआ देखा. हो-हल्ला मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हुए व उसे अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रीतम को मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के पिता सुरेंद्र यादव ने पुत्र की हत्या साजिश के तहत किये जाने की आशंका व्यक्त की है. पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन व थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे व मामले की छानबीन शुरू कर दी. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का है. उन्होंने स्वयं घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel