कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा पर जताया संतोष सहरसा . राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर शनिवार को प्रधानाचार्य प्रो. डॉ गुलरेज रौशन रहमान ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के चल रहे परीक्षा की स्थिति का निरीक्षण किया. साथ ही शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अच्छे वीक्षक वहीं हैं जो परीक्षार्थियों से सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें. उनकी समस्याओं को समझें, परीक्षा कक्ष में अनुशासन बनाये रखे, छात्रों से निर्देशों का पालन करवाएं व परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं होने दें. डॉ राजीव कुमार झा ने बताया कि केंद्र पर शनिवार को प्रथम पाली में ””समूह सी के एमएचएम. कॉलेज सोनवर्षा व इवनिंग कॉलेज सहरसा के छात्रों के राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान व भूगोल की परीक्षा चली. परीक्षा नियंत्रक डॉ अरूण कुमार झा ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्र पर विश्वविद्यालय के अनुदेशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. परीक्षा कक्ष के अधिकारी सुशील कुमार झा ने बताया कि इस पाली में अभी लगभग 245 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. जबकि दूसरी पाली में लगभग 210 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सभी छात्र-छात्राएं अनुशासित हैं, शांतिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा दे रहे हैं व पूरा सहयोग कर रहे हैं. इस अवसर पर डॉ शुभा पांण्डेय, डॉ संजय कुमार, डॉ निर्मल कुमार, डॉ अपर्णा, डॉ पिंकी कुमारी, डॉ भगवती प्रसाद, डॉ सुदीप कुमार झा, डॉ अक्षय कुमार चौधरी, डॉ बिलो राम, डॉ रूपक कुमारी, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ प्रशांत कुमार मनोज, सोहराब, सुशील कुमार झा, प्रमोद कुमार झा, सुधाकांत झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

