18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जिले में मतदाताओं की संख्या घटी

मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जिले में मतदाताओं की संख्या घटी

पूर्व की सूची से एक लाख तीन हजार 17 मतदाता हुए कम, जिलाधिकारी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी सहरसा . विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन को लेकर जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छूटे हुए मतदाताओं कि नाम जोड़े जाने के बाद आज अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्णय के आलोक में 12 सौ से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों को देखते हुए मतदान केंद्रों में वृद्धि की गयी है. पूर्व में जहां 1390 मतदान केंद्र थे. वहीं अब 176 मतदान केंद्र बढ़ाये गये हैं. जिले में अब कुल 1566 मतदान केंद्र होंगे. उन्होंने कहा कि 74 सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में कुल 358 मतदान केंद्र, 75 सहरसा विधानसभा में 437 मतदान केंद्र, 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में 410 मतदान केंद्र एवं 77 महर्षि विधानसभा में 361 मतदान केंद्र होंगे. उन्होंने बताया कि अंतिम प्रकाशन के बाद जिले में 12 लाख 92 हजार 606 मतदाता हैं. अंतिम प्रकाशन के बाद जिले में छह लाख 77 हजार 416 पुरुष मतदाता, छह लाख 15 हजार 168 महिला मतदाता एवं 22 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. जबकि पूर्व में जिले में कुल 13 लाख 91 हजार 674 मतदाता थे. जिनमें सात लाख 18 हजार 553 पुरुष मतदाता, छह लाख 73 हजार 92 महिला मतदाता एवं 29 थर्ड जेंडर मतदाता थे. प्रत्येक विधानसभा में घटी मतदाताओं की संख्या मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार 74 सोनवर्षा विधानसभा में पूर्व में जहां तीन लाख 27 हजार 202 मतदाता थे. वहीं अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या तीन लाख 818 हो गयी है. वहीं 75 सहरसा विधानसभा में पूर्व में जहां तीन लाख 85 हजार 280 मतदाता थे. वहीं अब तीन लाख 68 हजार 922 मतदाता हैं. 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में जहां तीन लाख 62 हजार 856 मतदाता थे. वहीं अब तीन लाख 36 हजार 155 मतदाता हैं. जबकि 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में तीन लाख 16 हजार 336 मतदाता थे. इनमें अब दो लाख 86 हजार 712 मतदाता हैं. पूर्व के निर्वाचन सूची अनुसार सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में 26 हजार 384, सहरसा विधानसभा में 16 हजार 358, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में 26 हजार 701 एवं महिषी विधानसभा में 26 हजार 384 मतदाताओं की संख्या कम हुई है. साथ ही प्रत्येक विधानसभा में मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ी है. इनमें सोनवर्षा विधानसभा में 29, सहरसा विधानसभा में 49, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में 51 एवं महिषी विधानसभा में 47 मतदान केंद्र बढ़ाये गये हैं. मौके पर अपर समाहर्ता निशांत, सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एलएन अरविंद डीन, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel