विधायक संजय कुमार सिंह ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
सिमरी बख्तियारपुर. स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के सभागार में बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के आलोक में आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करना था.विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
दिन के एक बजे नगर परिषद कार्यालय में शुरू हुई इस बैठक में विधायक संजय सिंह ने बारी-बारी से सभी विभागों के कार्यों का ब्यौरा लिया. उन्होंने मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुंचना सुनिश्चित किया जाए.विभिन्न विभागों की हुई समीक्षा
बैठक में पूर्व से निर्गत पत्र के अनुपालन में सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभाग का अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन लेकर उपस्थित हुए थे. मुख्य रूप से बैठक में विधायक ने अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था और रोगी कल्याण पर चर्चा करते हुए सतत निगरानी का निर्देश दिया. वहीं स्कूलों की स्थिति और पठन-पाठन, किसानों से जुड़ी समस्याओं और मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई और निर्माण कार्य के अलावे बंद पड़े हाई मास्ट लाइट को चालू करने की दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया गया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन, अंचल अधिकारी शुभम वर्मा, राजस्व अधिकारी खुशबू कुमारी, ईओ रामविलास दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे. बैठक के अंत में विधायक ने सभी को टीम वर्क के साथ काम करने और सिमरी बख्तियारपुर को विकास के पथ पर अग्रसर करने का आह्वान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

