सहरसा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक अध्यक्ष प्रवीण झा की अध्यक्षता में की गयी. उन्होंने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बाद बिहार के कोसी एवं सीमांचल प्रमंडल के सैनिक परिवारों को न्याय मिला है. बिहार एवं केंद्र सरकार ने कोसी प्रमंडल के सहरसा व पूर्णिया प्रमंडल के कटिहार जिले में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने के लिए पत्र जारी कर दिया है. जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भारतवर्ष के हर जिला में होना चाहिए. लेकिन बिहार के दो प्रमंडल कोसी एवं सीमांचल में इसकी स्वीकृति को 78 वर्ष लग गए. दोनों प्रमंडल के पूर्व सैनिक सरकार के इस पत्र को पाकर गदगद एवं खुश हैं. जिलाध्यक्ष ने पत्र मिलने के बाद खुशी जाहिर करते कहा कि यह कोसी एवं सीमांचल के सैनिक परिवारों की पहली सफलता है. ऐसी अनेक समस्याओं का निदान निकट भविष्य में अपने संगठन पूर्व सैनिक सेवा परिषद बिहार के माध्यम से होना तय है. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद लगातार विभिन्न चैनलों से एवं विभिन्न स्तर पर सैन्य, सिविल पदाधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं रक्षा मंत्री तक इस मसले को उठाता रहा है. उन्होंने रक्षा मंत्री से मांग किया कि बिहार के कोसी एवं सीमांचल डिवीजन को अति शीघ्र सेना के बिहार एंड झारखंड सब एरिया सेंट्रल कमांड के अंदर लाया जाए. जिससे इस क्षेत्र के सैनिक परिवारों को भी सभी मूलभूत सुविधाएं अपने क्षेत्र में ही मिल सके. कोसी एवं सीमांचल के पूर्व सैनिकों को इस सफलता का श्रेय देते हुए प्रवीण झा ने कहा कि हम संगठित एवं एकजुट रहे तो वह दिन दूर नहीं जब देश के अन्य जिले की भांति कोसी सीमांचल के हर जिला में पूर्व सैनिकों को उनका हक मिल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है