पतरघट. पीबीएल राज्यस्तरीय विज्ञान ड्रामा मेला में भाग लेने के लिए उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमलजड़ी से बुधवार को छात्र-छात्राओं का जत्था पटना के लिए रवाना हुआ. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार राम एवं वरीय सहायक शिक्षिका कुमारी सिंपल के निर्देशन में छात्र-छात्राओं के जत्था को प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान प्रधानाध्यापक ने बताया कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना द्वारा आयोजित प्रोजेक्ट बेस लर्निंग राज्य स्तरीय विज्ञान ड्रामा मेला में मंचन करने के लिए छात्र-छात्राओं के दल को रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े छात्र-छात्राओं को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना अपने आप में गौंरवान्वित क्षण है. मौके पर शिक्षक दिलीप पासवान, यशवंत कुमार, टोला सेवक त्रिभुवन ऋषिदेव, अभिभावक रामप्रवेश यादव, गोपाल यादव, दिलीप यादव, सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 12 – छात्र&छात्राओं के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते प्रधानाध्यापक सहित अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है