23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा अनशन

अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा अनशन

सत्तरकटैया. प्रखंड कार्यालय के समीप मां काली मैदान परिसर में अभियुक्तों का गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिजनों द्वारा किया जा रहा अनशन रविवार को भी जारी रहा. अनशन पर बैठे सत्तर पंचायत स्थित वार्ड नंबर दस मुर्बल्ला टोला निवासी हरे राम शर्मा, उसके पिता घोघन शर्मा, पत्नी रिंकू देवी एवं पुत्र श्याम दास कुमार का कहना है कि बिहरा थाना कांड संख्या 163/2024 के नामजद आरोपितों की जब-तक गिरफ्तारी नहीं होगी, यह अनशन जारी रहेगा. मालूम हो कि बीते आठ अगस्त को गांव के ही छेदन शर्मा, दशरथ शर्मा, पुलेंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, सुभाष शर्मा, अमरेंद्र शर्मा, अभिमन्यु कुमार, उपेंद्र शर्मा एवं रंजीत शर्मा द्वारा घेर कर मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था. घटना के विरुद्ध बिहरा थाना में लिखित आवेदन दिया गया था. आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया था. लेकिन बिहरा पुलिस द्वारा अबतक एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. सभी आरोपित खुलेआम घूम रहा है तथा आरोपितों द्वारा जान से मारने की लगातार धमकी भी दी जा रही है. सामाजिक कार्यकर्ता वृद्ध महिला का निधन सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सह धार्मिक महिला 105 वर्षीय फूल देवी का आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन पर गांव में शोक सा माहौल है. पंचगछिया मुखिया रौशन सिंह, सरपंच विनय ठाकुर, पूर्व सरपंच विनय ठाकुर, विकास झा, संजीव सिंह ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुये परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें