22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मी ने खुद रची थी लूट की साजिश

6 घंटे के अंदर बनगांव थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड का सफल उद्भेदन कर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया

लूट कांड का हुआ सफल उद्भेदन, दो अभियुक्त गिरफ्तार लूट का अस्सी हजार रुपये भी बरामद, प्रेसवार्ता कर दी गयी जानकारी सहरसा. 36 घंटे के अंदर बनगांव थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड का सफल उद्भेदन कर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया व लूटे गये करीब अस्सी हजार रुपया बरामद कर लिया है. जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि सोमवार को बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर बलहा रोड के पास एक फाइनेंस कर्मी सुपौल जिले के चांदपीपर वार्ड नंबर 11 निवासी डेविड कुमार, पिता संजीव कुमार बादल, एल एंड टी फाइनेंस ब्रांच, सहरसा में कार्यरत है. उसे अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट का शिकार बनाया गया. डेविड कुमार ने पुलिस को बताया कि नरियार गांव से पैसा कलेक्शन कर मुरली बसंतपुर की ओर जाते समय दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर अस्सी हजार की राशि लूट ली है. सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर और थानाध्यक्ष बनगांव, जिला आसूचना इकाई की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. इस संबंध में डेविड कुमार के द्वारा दिए गये आवेदन के आधार पर बनगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कांड के त्वरित उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर और पुलिस उपाधीक्षक, साइबर के नेतृत्व में जांच शुरू हुई. जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया. लेकिन कहीं भी कोई मोटरसाइकिल सवार अपराधी नहीं दिखा. साथ ही डेविड कुमार के बयान में विरोधाभास पाये जाने पर उनसे गहन पूछताछ की गयी. जिसमें उसने स्वीकार किया कि यह लूट की घटना उन्होंने खुद ही अपने साथी बैजनाथपुर वार्ड नंबर 3 निवासी प्रभाष कुमार के साथ मिलकर षड्यंत्र रच कर की थी. दोनों ने मिलकर लूटी गयी राशि को प्रभाष कुमार के घर पर छिपा रखा था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. टीम में बनगांव थानाध्यक्ष पुअनि पिंकी कुमारी, पुअनि पुनम कुमारी व जिला असूचना इकाई के पदाधिकारी शामिल थे. फोटो – सहरसा 26 – जानकारी देते साइबर डीएसपी ……………………………………………………………………………………….. नवहट्टा थाना क्षेत्र में लूट की घटना का पांच घंटे में हुआ उद्भेदन मछली कारोबारी मधेपुरा गम्हरिया निवासी से छीन लिया था 12 हजार रूपये पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दो अभियुक्त गिरफ्तार सहरसा बुधवार को नवहट्टा थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार में अपराधियों ने सुबह मछली कारोबारी मधेपुरा गम्हरिया निवासी पप्पू मुखिया से हथियार दिखाकर बारह हजार रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही नवहट्टा थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल पर पहुंच मामले की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर त्वरित उद्भेदन व संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाकर इस कांड में संलिप्त प्राथमिक अभियुक्तों को खदियाही बिहरा रोड से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में नवहट्टा निवासी मो करीम, पिता मो बसीर और सिसई निवासी दिलखुश कुमार, पिता उमेश पासवान शामिल है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस व तीन हजार रुपये बरामद किया गया है. टीम में नवहट्टा थानाध्यक्ष पुअनि ज्ञान रंजन कुमार, पुअनि पुनम कुमारी व जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी शामिल थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें