डीएम के आगमन को लेकर बीडीओ ने कर्मियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक कहरा. बुधवार को डीएम द्वारा संभावित प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण और प्रखंड मुख्यालय में ही विकासात्मक कार्यो की समीक्षात्मक बैठक करने को लेकर सोमवार को बीडीओ अभिलाषा पाठक ने अलग–अलग प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारियों और पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक मे प्रखंड कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मियों को प्रखंड कार्यालय के बचे सभी विकासात्मक कार्यों से संबंधित सभी पंजियों को अधतन करने का निर्देश दिया. जिसे डीएम द्वारा किये जाने वाले समीक्षात्मक बैठक मे प्रस्तुत किया जा सके. वहीं जनप्रतिनिधियों के साथ की गयी बैठक मे पंचायत स्तर पर संचालित विकासात्मक अधूरे कार्यो को मंगलवार तक निष्पादित कराने का निर्देश दिया. जिससे डीएम के बुधवार को की जाने वाली बैठक के बाद विकासात्मक योजनाओं की स्थलीय जांच भी किये जाने की संभावना है. इसके कारण सभी पंचायत स्तर के कर्मियों को अपने अपने पंचायतों में ससमय उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया.जिससे स्थलीय निरिक्षण के दौरान कार्यो से संबंधित जानकारी उपलब्ध करा सके. इस मौके पर समिति सदस्य मो शेख कासिम, अनिल यादव, सुभाष मिश्र, मुखिया ललन यादव, ददन महतो, उपमुखिया सुभाष यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

