33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंगदान को लेकर फैले भ्रम से देश व समाज को हो रही बडी क्षतिः डॉ अजय कुमार दास

अंगदान को लेकर फैले भ्रम से देश व समाज को हो रही बडी क्षतिः

अंगदान जागरूकता पर एमएलटी कॉलेज में हुई संगोष्ठी सहरसा . एमएलटी कॉलेज में गुरुवार को अंगदान जागरूकता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का उद्घाटन करते प्रधानाचार्य सह मुख्य अतिथि प्रो. डॉ अजय कुमार दास ने अंगदान के महत्व एवं उसकी प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अंगदान एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. जिसमें किसी व्यक्ति के अंग या ऊतक को दान करके कई व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है. लेकिन कई कारणों से अंगदान के प्रति समाज में भ्रम फैला हुआ है. जिस कारण देश एवं समाज को बहुत बड़ी क्षति हो रही है. आशा है इस कार्यक्रम से छात्रों में अंगदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी. एमएलटी कॉलेज के एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बलबीर कुमार झा ने अंगदान विषय पर कहा कि कोई भी व्यक्ति अंगदान के लिए पात्र हो सकता है. बशर्ते वह अंगदान के लिए उपयुक्त हो एवं उसकी सहमति हो. अंगदान एक महान कार्य है. सबको इसके लिए आगे आना चाहिए. संगोष्ठी में अन्नू कुमारी, कर्ण सिंह, अदिति कुमारी, अनन्या कुमारी, स्तुति कुमारी, शिवम, सौरभ, प्रदीप कुमार व रिमझिम कुमारी ने अंगदान से जुड़े अक्सर पूछे वाले प्रश्नों के संबंध में एक तालिका प्रस्तुत की. जिसके माध्यम से अंगदान से जुड़े तथ्यों एवं आंकड़ों को रखा. संगोष्ठी का धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मयंक भार्गव ने किया. उन्होंने ग्रीष्मावकाश में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों एवं शिक्षकों को विशेष धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel