सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के लगमा गांव स्थित तिलाबे नदी में स्नान के दौरान डूबे 25 वर्षीय युवक का शव 48 घंटे बाद शनिवार दोपहर को बरामद कर लिया गया. मालूम हो कि बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार गांव निवासी सिकंदर मुखिया का पुत्र सुमित कुमार अपने पत्नी की बरसी पर शाहपुर पंचायत के नवटोलिया गांव स्थित अपने ससुराल आया था. जहां बीते गुरुवार को संगे संबंधी के साथ तिलाबे नदी में स्नान करने गया था. इस दौरान गहरे पानी में डूबता चला गया. घटना की सूचना बाद सोनवर्षाराज थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरो की मदद से शव को ढूंढ़ने का प्रयास किया. बावजूद शव बरामद करने में असफल रही. जिसके बाद बीते शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच शव के तलाश में जुट गयी. जहां शनिवार दोपहर घटना स्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर शव को बरामद किया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

