10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गबन की जांच में गये बीडीओ ने पैसा जमा कराने का दिया निर्देश

गबन की जांच में गये बीडीओ ने पैसा जमा कराने का दिया निर्देश

स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा गबन की गयी यूजर चार्ज की राशि मामले की बीडीओ ने की जांच ग्रामीणों का आरोप, हो रही लीपापोती सत्तरकटैया. प्रखंड क्षेत्र स्थित सिहोल पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया मुखिया द्वारा गबन की गयी यूजर चार्ज की राशि मामले की बीडीओ रोहित कुमार साह व प्रखंड स्वच्छता समन्वयक मनीषा कुमारी ने गुरुवार को जांच की. जिसमें स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा की गयी राशि गबन मामले की पुष्टि हुई. लेकिन बीडीओ व समन्वयक द्वारा स्वच्छता कर्मियों व पर्यवेक्षक को बुलाकर सामंजस्य करवाने का प्रयास किया गया और गबन की गयी राशि एक सप्ताह के अंदर बैंक खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया. मालूम हो कि सिहोल पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने डीएम व बीडीओ सहित विभिन्न पदाधिकारियों को आवेदन देकर स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया मुखिया पर यूजर चार्ज की राशि गबन करने का आरोप लगाया था. स्वच्छता कर्मियों द्वारा समर्पित आवेदन में वर्णित किया गया है कि स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया मुखिया यूजर चार्ज की राशि बैंक में जमा करने के नाम पर प्रत्येक स्वच्छता कर्मी से पांच सौ रुपये प्रतिमाह की दर से आठ माह का चार हजार प्रति कर्मी की दर से कुल 16 कर्मी का 64 हजार वसूली कर बैंक खाता में जमा नही किया. सभी पैसा का गबन कर लिया गया. स्वच्छता कर्मी भूमि राम, विनोद शर्मा, विजय रजक, किसो राम, चंदन कुमार, मुकेश पासवान, रोहित सादा, सोनी कुमारी, रामदेव राम सहित अन्य ने विभिन्न पदाधिकारियों को आवेदन दिया था. आवेदन के अलोक में बीडीओ रोहित कुमार साह व प्रखंड समन्वयक मनीषा कुमारी ने सिहोल पहुंचकर वस्तु स्थिति को जाना और पैसा जमा करने का निर्देश स्वच्छता पर्यवेक्षक को दिया हैं. बीडीओ द्वारा की गयी जांच व पैसा जमा करने के निर्देश से पंचायत की मुखिया आशा देवी सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण आश्चर्य चकित हैं. कई ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि गबन मामले की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई करने की जगह बीडीओ सामंजस्य करवा रहे हैं और पैसा जमा करने का निर्देश देते हैं. यह निष्पक्ष जांच पर सवालिया निशान लगाती है. इस मामले में पूछने पर बीडीओ ने बताया कि गबन मामले की जांच की गयी. स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया मुखिया ने बीमार होने के कारण पैसा जमा नहीं कर पाने की बात कही है. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर पैसा जमा करने की बात कही हैं. पैसा जमा नहीं करने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel