22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांप काटने से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सांप काटने से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

झाड़ फूंक कराने लगे परिजन, देर से पहुंचे अस्पताल सलखुआ . थाना क्षेत्र के गोरदह गांव में सोमवार की देर संध्या एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. जिसमें 15 वर्षीय किशोरी निधि कुमारी की सांप के डसने से मौत हो गयी. घटना बीती रात करीब आठ बजे की है. निधि कुमारी आठवीं क्लास की छात्रा थी. घटना के समय दीवार के सहारे खड़ी थी. घर की दीवार पर हाथ रखने के दौरान बिल से निकले सांप ने डंस लिया. सांप के डंसने से निधि अचेत हो गयी. जिससे परिवार के लोग घबरा गये. आनन फनन में झाड़ फूंक कराने लगे. इधर किशोरी की तबियत बिगड़ने लगी. अंत में परिजन अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर ले गये. अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोरी के अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. परिवार के सदस्य एवं गांव के लोग शोक में डूबे हुए हैं. इस दुखद घटना की सूचना फैलते ही गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की सुबह पुअनि स्वीटी कुमारी ने मामले की जांच शुरू की. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel