सिमरी बख्तियारपुर. शनिवार शाम एनडीए गठबंधन के लोजपा (आर) प्रत्याशी संजय सिंह की जीत के मौके पर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार में बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के साथ जश्न मनाया. समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाई और आतिशबाज़ी कर खुशी का इज़हार किया. जश्न के दौरान राजवीर सिंह ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है. सिमरी बख्तियारपुर ने विकास और स्थिर शासन को चुना है. हम संकल्प लेते हैं कि क्षेत्र के हर तबके तक विकास की रोशनी पहुंचाई जायेगी. परितोष सिंह ने कहा कि यह जीत पूरे सिमरी बख्तियारपुर की है. जनता ने हमें जो आशीर्वाद दिया है, उसका हम सभी सम्मान करेंगे और क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देंगे. रवीश कुमार ने कहा कि यह परिणाम एनडीए की नीतियों और स्थानीय स्तर पर किए गए प्रयासों की जीत है. इस मौके पर गुंजन सिंह, अनुज जायसवाल, सिंपल चौरसिया, राज चौरसिया, सुधांशु, पंकज निगम, संगम सिंह , छोटू सिंह, विक्रम सिंह, विक्रम, सतीश, अमन, सौरव भारती, आनंद केसरी, मुकेश सिंह, संतोष कुमार, रंजीत कुमार, मनीष पासवान, आदर्श पासवान, सचिन पासवान, गणेश शर्मा, सत्यनारायण कुमार, महेश्वर चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

