13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम लोगों को सुरक्षित माहौल करायें उपलब्ध : एसडीपीओ

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने रविवार को बलवाहाट थाना पहुंच कर लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा की.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बलवाहाट थाना पहुंच कर की लंबित कांडों की समीक्षा

सिमरी बख्तियारपुर. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने रविवार को बलवाहाट थाना पहुंच कर लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उन्होंने एक-एक मामले की प्रगति रिपोर्ट ली तथा लंबित कांडों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसडीपीओ ने पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि मामलों के निबटारे में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही उन्होंने अनुसंधान कार्य में तेजी लाने, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में प्राथमिकता देने तथा पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने के निर्देश भी दिये. बैठक के दौरान थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति, गश्ती व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं पर भी अलग से चर्चा की गयी. अधिकारी ने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता बढ़ाने और आम लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने का आग्रह किया. इस मौके पर बलवा हाट थाना अध्यक्ष राजू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel