13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय उर्दू भाषण प्रतियोगिता में आरएम कॉलेज के छात्रों को मिला प्रथम व द्वितीय स्थान

जिला स्तरीय उर्दू भाषण प्रतियोगिता में आरएम कॉलेज के छात्रों को मिला प्रथम व द्वितीय स्थान

प्रधानाचार्य ने हौसला अफजाई कर दी बधाई सहरसा . जिला स्तरीय उर्दू भाषण प्रतियोगिता में राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के छात्रों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम विश्वविद्यालय व जिला स्तर पर रौशन किया. उर्दू भाषण प्रतियोगिता में आधुनिक उर्दू भाषा के इतिहास एवं वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता विषय पर भाषण देते हुए बीए के छात्र मो शारिक आलम एवं सफिया तवसुम ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तो वहीं उर्दू गजल की लोकप्रियता विषय पर नरगिस परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ ललित नारायण मिश्र ने शुभकामना व्यक्त करते कहा कि महाविद्यालय के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हमारे छात्रों ने विश्वविद्यालय स्तरीय सभी प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है. आगे भी छात्रों को महाविद्यालय द्वारा समुचित अवसर प्रदान कर संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम चल रहा है. उर्दू भाषण प्रतियोगिता में छात्रों के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व महाविद्यालय के उर्दू के शिक्षक डॉ मो मंसूर आलम एवं सहायक मो हिफाजत हुसैन ने किया. छात्रों के इस जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए डॉ मंसूर आलम ने महाविद्यालय प्रधानाचार्य के प्रति आभार प्रकट किया कि प्रधानाचार्य ने इस प्रतियोगिता में छात्रों में उर्दू भाषा के प्रति अध्ययन बोध के लिए उनको नामित किया. जिससे वे लगातार प्रतिभागी छात्रों को उर्दू भाषा के प्रति अभिरुचि जागृत करने का निरंतर प्रयास करते रहें. कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों में प्रो डॉ अमर नाथ चौधरी, डॉ किशोर नाथ झा, डॉ विष्णु देव चौधरी, डॉ राजीव झा, डॉ इंद्र कांत झा, डॉ आशुतोष झा, डॉ उर्मिला अरोरा, डॉ नागेंद्र राय,डॉ. प्रतिभा कपाही, डॉ सुप्रिया कश्यप, डॉ वीणा कुमारी मिश्र, डॉ संजय कुमार, डॉ शुभ्रा पांडेय, डॉ कुमारी अपर्णा, डॉ सुदीप झा, डॉ हनी सिन्हा, डॉ बिलो राम, डॉ पंकज यादव, डॉ किरण मिश्र, डॉ डेजी कुमारी, डॉ कमला कांत झा, डॉ अखिलेश मिश्र, डॉ नवीउल इस्लाम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel