सामुदायिक भवन का एमएलसी ने किया उद्घाटन सोनवर्षाराज. प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में क्षेत्र अभियंत्रण संगठन योजना के तहत करीब 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का शुक्रवार को एमएलसी अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एमएलसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से स्थानीय लोगों को बैठकों, सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में एक उपयुक्त स्थल मिलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर क्षेत्र में विकास की रोशनी पहुंचाई जा रही है. आने वाले समय में जनसुविधाओं को और सुदृढ़ किया जायेगा. स्थानीय लोगों ने एमएलसी को इस निर्माण कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए विकास कार्यों को आगे भी इसी तरह जारी रखने की मांग की. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुन्ना, सुधीर कुमार सिंह, शंभु सिंह, उपेंद्र यादव, संजय यादव, सुदिष्ट यादव, जगलाल सादा, पिंटू यादव, भूषण यादव, नागेंद्र यादव समैत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

